लॉन्च के लिए है, तैयार Realme की 108MP कैमरा वाली स्मार्टफोन Realme 11 5G। जाने कितनी है कीमत।realme 11 5g specs

 अगर आप एक नए स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो आप कुछ दिन इंतजार कर सकते हैं क्यों कि Realme अपनी न्यू अपकमिंग स्मार्टफोन Realme 11 5G को जल्द ही इंडियन मार्केट में लॉन्च करने कि तैयारी कर रही है। खास बात यह है कि कंपनी इस अपकमिंग फोन मे 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेटअप दे रही है। Realme 11 5G स्मार्टफोन मे डुअल रियल कैमरा सेटअप के साथ 8 जीबी रैम के साथ इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जायेगा। हालाकि कम्पनी ने लॉन्च की जानकारी अभी तक नहीं दी है। चलिए जानते हैं कि क्या कुछ होने वाला है ख़ास इस अपकमिंग 5G सीरीज स्मार्टफोन मे।


realme-11-5g-specs
Realme 11 5G


यह भी पढ़ें >1 सितंबर को लॉन्च होगी Xiaomi का लेटेस्ट स्मार्टफोन Xiaomi 13T Pro। जाने कितना होने वाली है कीमत।xiaomi 13t pro release date hi


Realme 11 5G, Display 

सबसे पहले हम बात करेंगे इस अपकमिंग Realme 11 5G स्मार्टफोन कि डिस्पले स्क्रीन कि तो यहां पर कंपनी इस फोन मे डिस्प्ले 6.72 इंच FHD+ IPS LCD,680nits, 240Hz TS, दे सकती है। कंपनी के तरफ से इस फोन मे फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन दे रही है जिसमे 120Hz का रिफ्रेश रेट का सपोर्ट देखने को मिल सकता हैं। Realme अपनी अपकमिंग 5G सीरीज स्मार्टफोन मे ट्रांक्विल, क्रिस्प और सिनेमैटिक नाम के नए फिल्टर भी ऑफर को एंड कर सकती है।

realme-11-5g-specs


Realme 11 5G, कैमरा सेटअप 

कैमरा सेटअप कि ओर देखे तो यहां पर कंपनी इस फोन मे खास तौर पर डुअल रियल कैमरा से लैस किया है जो कि रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी एक इवेंट में खुलासा किया है कि Realme 11 5G फ़ोन मे प्राइमरी कैमरा में वह सैमसंग के HM6 सेंसर को यूज करने वाली है। हालाकि लिक हुए रिपोर्ट के अनुसार 5G सीरीज फोन मे 3x इन-सेंसर जूम और 3x ऑप्टिकल जूम की टक्कर वाला फोटो आउटपुट फोटो शूट का प्राइमरी कैमरा सेंसर हो सकता हैं। डुअल रियल कैमरा के तौर पर 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का F2.4 Potrait कैमरा सेटअप दिया जायेगा। सेल्फी के लिए फोन मे 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग सेल्फी कैमरा सेंसर देखने को मिल सकता हैं।

realme-11-5g-specs


Realme 11 5G प्रोसेसर और बैटरी लाइफ 

प्रोसेसर की जहा तक बात है तो Realme अपनी न्यू अपकमिंग Realme 11 5G स्मार्टफोन मे मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट प्रोसेसर का (Mediatek Dimensity 6100+ (6nm TSMC) 2,2Ghz) ऑफ़र दे रही है। फोन 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में इंडियन मार्केट में लॉन्च के लिए उतारी जायेगी। इन सभी को ऑन रखने के लिए फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी बैकअप दे सकती है जिसको चार्ज करने के लिए 67 वॉट कि SuperVOOC फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि उनका यह डिवाइस केवल 17 मिनट में 50 पर्सेंट फुल चार्ज हो सकती है।


realme-11-5g-specs


यह भी पढ़ें >लॉन्च ! अगले महीने लॉन्च होगी, iPhone 15 सीरिज स्मार्टफोन। जाने कितनी होंगी कीमत।iphone 15 all models


Realme 11 5G प्राइस 

रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने लॉन्च से पहले Realme 11 5G स्मार्टफोन को ऑफिशियल वेबसाइट पर टीज कर दिया गया है। टीज किए गए रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि इस फोन मे फ्लैट एज iPhone 12 से इंस्पायर्ड ऑफ़र कर सकती है।शेयर किए गए पिक्चर्स के मुताबिक़ में इस फोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर लगा हुआ है। फोन के बॉटम में 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी राउंड कैमरा बंप के दो लेंस ऑफर करने वाली है। कीमत की अगर बात करूं तो कम्पनी दौरा दिए गए जानकारी के मुताबिक़ Realme 11 5G स्मार्टफोन कि कीमत लगभग ₹20,000 रूपये के क़रीब रखा जायेगा।


    Realme 11 5G full specifications 


6,72 FHD+ IPS LCD 120HZ

680nits, 240Hz TS, Refresh Rate Dinamis 45-120Hz


Mediatek Dimensity 6100+ (6nm TSMC) 2,2Ghz

GPU: ARM G57 MC2


2X Arm Cortex-A76 up to 2.2GHz

6X Arm Cortex-A55 up to 2.0GHz


realme-11-5g-specs


108MP F1.75 ISOCELL HM6 + 2MP F2.4 Potrait 

3x Losesless Zoom, FHD 30FPS.

16MP F2.45 Selfie, FHD 30FPS


5,000mAh + 67W (Charger di Box 80W)

Android 13 & realmeUI 4.0

Side Fingerprint Mounted


Support Dual 5G 📶, NFC 360° ✅, Bluetooth 5.2

WiFi 5 📶. GPS/AGPS/GlONASS/Beidou/Galileo

Dual Nano Sim card slot + Micro SD up to 2TB


Matrix Antenna Sinyal 2.0 📶, peningkatan Sinyal.


8GB Virtual RAM

Mono Speaker, 1 Microphone.

3,5 mm Headphone Jack 


Berat 190gram & Tebal 8.05mm

Frame Plastik, Belakang Plastik.


storege and rem 

8GB/256GB TWD 8,990 ~ Rp4.305.832,42


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ